Raipur. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में इंटरलॉकिंग और यार्ड रिमॉडिलंग कार्य को लेकर रेलवे ने ब्लॉक लिया है. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई का मार्ग बदला गया है. रेलवे के लगभग 20 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. जबकि इस दौरान रायपुर होकर जाने वाली ट्रेनों उरकुरा होकर रवाना किया जायेगी. मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें रायपुर नहीं जायेंगी. उरकुरा में उनका अस्थाई ठहराव होगा. उरकुरा एवं रायपुर के बीच यात्रियों को बस की सुविधा दी जायेगी.
4 मई से चल रहा यह रिमॉडलिंग कार्य 10 मई तक चलेगी. इस दौरान ट्रेनों को रद्द और परिवर्तित किया गया है. इससे लगभग 118 ट्रेनें प्रभावित होंगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेलने ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल की सूची जारी कर यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले मार्ग देख लेने का अनुरोध किया है. रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी.
रायपुर रेल मंडल ने हेल्पलाइन नंबर 138 एवं 0771-2252500 जारी किया है.
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
- दिनांक 03 एवं 08 मई, 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को उसलापुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी उसलापुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 04 एवं 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग के स्थान पर उसलापुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग-उसलापुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 05 मई, 2023 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल दुर्ग स्टेशन में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 04 एवं 09 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08528 विशाखापटनम-रायपुरमेमू स्पेशल महासमुंद स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 05 एवं 10 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापटनम मेमू स्पेशल ट्रेन रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी महासमुंद स्टेशन से विशाखापटनम के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं महासमुंद के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535लखनऊ-रायपुर गरीब रथएक्सप्रेस को उसलापुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी उसलापुर-रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536रायपुर-लखनऊ गरीब रथएक्सप्रेस को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी उसलापुर स्टेशन से ही लखनऊ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं लखनऊ के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08745 कोरबा-रायपुर मेमू स्पेशल को बिलासपुरस्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08746 रायपुर-कोरबा मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को अंतागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08815 रायपुर-अंतागढ़-डेमू रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी दुर्ग से ही अंतागढ़ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 10 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग के स्थान पर बिलासपुर स्टेशन से राजेन्द्रनगर के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग- बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को झारसुगूडा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08862 झारसुगूडा-गोंदिया मेमू स्पेशल को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगूडामेमू स्पेशल को गोंदिया के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से झारसुगूडा के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी गोंदिया एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी दुर्ग से ही सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 08 एवं 09 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18425 पूरी-दुर्ग एक्सप्रेस महासमुंद स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18426 दुर्ग –पूरी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्गके स्थान पर यह गाड़ी महासमुंद स्टेशन से पूरी के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18252 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस को बिलासपुरस्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18251 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर दुर्ग से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोगरगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 10 मई, 2023 को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पेसेंजर स्पेशल को मांढ़र स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी मांढ़र एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी एवं यह मांढ़र से ही
रद्द होने वाली गाडियां
- दिनांक 04 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी
- दिनांक 04 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी
- दिनांक 04 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी
- दिनांक 04 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी
- दिनांक 05, 07, 08 एवं 10 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 05, 07, 08 एवं 10 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 05 मई, 2023 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08703/ 08704 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08707/ 08708 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08717/ 08718 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08725/ 08726 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर एवं रायपुर से रवाना होने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर एवं 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द।
- दिनांक 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 04 से 09 मई, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 05 से 10 मई, 2023 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18529 दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 10 मई, 2023 को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली ट्रेनें
- दिनांक 04 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर जायेगी
- दिनांक 04 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा ।
- दिनांक 04 मई, 2023 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा ।
- दिनांक 04 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा ।
- दिनांक 05 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेसउरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं उरकुरा स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को पूरीसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगूढ-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी।
- दिनांक 08 मई, 2023 को पूरीसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगूढ-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी।
- दिनांक 08 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस उरकुरा –बिलासपुर-झारसुगूढ होकर रवाना होगी।
- दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22848 मुंबई-विशाखापटनम एक्सप्रेस बिलासपुर-झारसुगूढ होकर रवाना होगी।
- दिनांक 04 से 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी।
- दिनांक 03 से 08 मई, 2023 को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –नैनपुर होकर रवाना होगी।
- दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी।
- दिनांक 09 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –गोंदिया होकर रवाना होगी।
- दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड – सम्बलपुर –टिटलागढ़ होकर रवाना होगी।
- दिनांक 09 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन विजयवाड़ा –बल्हारशाह-नागपुर होकर रवाना होगी।
- दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17481 बिलासपुर –तिरुपति एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड – सम्बलपुर –टिटलागढ़ होकर रवाना होगी।
- दिनांक 09 मई, 2023 को सूरत से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22828 सूरत –पूरी एक्सप्रेस उरकुरा-बिलासपुर -झारसुगुड़ा होकर रवाना होगी।
- दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी-गांधीधामएक्सप्रेस सम्बलपुर – झारसुगुड़ा रोड -बिलासपुर -उरकुरा- होकर रवाना होगी।
- दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर – झारसुगुड़ा रोड -बिलासपुर -उरकुरा- होकर रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग उरकुरा-सरोना होकर एवं उरकुरा स्टेशन में ठहराव होने वाली ट्रेनें
- दिनांक 09 मई, 2023 को से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस।
- दिनांक 08 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को शालीमारसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12069 रायगढ़ –गोंदिया जनशताब्दीएक्सप्रेस ।
- दिनांक 10 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20825 बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को पूरीसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पूरी-कुर्लाएक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ासे रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलिएक्सप्रेस ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्गएक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को दरभंगा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबादएक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठीएक्सप्रेस ।
- दिनांक 10 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवानाएक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12855 बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथएक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को सूरतसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 22828 सूरत –पूरीएक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को कुर्लासे रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 कुर्ला-कामाख्याएक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर –पूरीएक्सप्रेस ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्गसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12856 इतवारी –बिलासपुरएक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18240 इतवारी–बिलासपुर शिवनाथएक्सप्रेस ।
- दिनांक 10 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18110 इतवारी –टाटा नगर एक्सप्रेस ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को चेन्नईसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 12852 चेन्नई –बिलासपुरएक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्गसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मू तवीएक्सप्रेस ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़एक्सप्रेस ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को कुर्लासे रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे –हावड़ा एक्सप्रेस ।
- 55)दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 मुंबई –हावड़ा मेल एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को नागपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20826 नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दीएक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्गसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्गसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्गसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्गसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस ।
- दिनांक 08 मई, 2023 को कोचुवेलि से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को बीकानेरसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को अहमदाबादसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ाएक्सप्रेस ।
- दिनांक 09 मई, 2023 को मुंबईसे रवाना होने वाली गाडी संख्या 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस
देर से रवाना होने री-शिडयूल होने वाली ट्रेनें
- 1)दिनांक 04 एवं 06 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 2)दिनांक 04 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 3)दिनांक 04 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 4)दिनांक 04 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 5)दिनांक 04 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथएक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 6)दिनांक 05 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवानाएक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 7)दिनांक 04 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से जायेगी ।
- 8)दिनांक 04 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 9)दिनांक 04 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 10)दिनांक 04 मई, 2023 को हटिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08185 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 11)दिनांक 06 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 12)दिनांक 06 मई, 2023 को गांधीधाम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 13)दिनांक 06 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 14)दिनांक 06 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 15)दिनांक 06 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 16)दिनांक 07 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापटनम पेसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 17)दिनांक 07 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवानाएक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 18)दिनांक 07 मई, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणेएक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 19)दिनांक 09 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18518 विशाखापटनम-कोरबाएक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 20)दिनांक 09 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18518 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से जायेगी ।
- 21)दिनांक 09 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 22)दिनांक 09 मई, 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 23)दिनांक 09 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 24)दिनांक 09 मई, 2023 को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 25)दिनांक 10 मई, 2023 को झारसुगुढ़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08862 झारसुगुढ़ा-गोंदिया स्पेशल03 घंटे देरी से रवाना होगी ।