रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
रेलवे अपने यात्रियों को देश में दो हजार स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने की दिशा में भारत एक कदम आगे बढ़ गया है. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी पुनीत चावला ने तीन अगस्त को बताया कि राजस्थान में अजमेर मंडल का राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन निशुल्क वाई-फाई सुविधा वाला देश का 2000वां स्टेशन बन गया हैं. रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेलटेल ने रेलवे स्टेशनों को डिजिटल समावेश का मंच बनाने के लिए मुफ्त वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की. पहले चरण में देश के 1600 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. अब रेलटेल ने शेष स्टेशनों पर इंटरनेट की सुविधा देने के लिए टाटा ट्रस्ट के साथ समझौता किया है. उन्होंने एक सरकारी बयान में बताया कि उनकी टीम वाई-फाई उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे काम कर रही है.