PRAYAGRAJ : उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में ट्रेन में पेंट्रीकार मैनेजर से 20 हजार रुपये घूस मांगने का वीडियो वायरल किया गया है. आईआरसीटीसी की शिकायत पर कमांडेंट ने तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल अनिल कुमार राय रे०सु०ब०/आउट पोस्ट/DDU व उप नि० शिव चन्द्र सिंह रे०सु०ब०/आउट पोस्ट/DDU(चुनार) को निलंबित कर दिया है. घटना 13.12.2022 की है. आरोप है कि दोनों गाड़ी संख्य 14620 त्रिपुरा सुन्दरी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार मैनेजर से पैसे की मांग कर रहे थे.
हालांकि वायरल वीडियो में पैसे की मांग करते RPF सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल नहीं दिख रहे है. हालांकि पेंट्रीकार का मैनेजर यह आरोप लगाते हुए दोनों को लगातार ट्रेन में पीछा करते हुए दिख रहा है. वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद IRCTC नार्थ जोन की शिकायत पर प० दीन दयाल उप्पाध्याय (DDU) में रे०सु०ब० स्टाफ ने ट्रेन को अटेंड किया और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान कांस्टेबल अनिल कुमार राय रे०सु०ब०/आउट पोस्ट/DDU (चुनार) मण्डल-प्रयागराज के रूप में की.
पेंट्री स्टाफ से पूछताछ व वीडियो क्लिप की पुष्टि होने पर कांस्टेबल अनिल कुमार राय रे०सु०ब०/आउट पोस्ट/DDU व उप नि० शिव चन्द्र सिंह रे०सु०ब०/आउट पोस्ट/DDU(चुनार) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रशासन पोस्ट प्रयागराज में सम्बद्ध कर दिया गया है. इस मामले की प्रारंभिक जाँच IPF/DSCR/प्रयागराज एन० के० यादव को दी गयी है.
आगरा में आरपीएफ के अधिकारी व जवानों फिरौती के लिए कारोबारी को किडनैप करते और पेंट्रीकार में अवैध वसूली की घटनाओं के बाद डीडीयू कमांडेंट ने चेतावनी पत्र जारी कर सभी पोस्ट के इंस्पेक्टरों को यह ध्यान रखने को कहा है कि ऐसी घटनाएं नहीं दोहरायी जाये. उन्होंने बल के जवानों को अनुशासन में रहकर डयूटी करने का आदेश दिया है.