पेंशन को लेकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते है सेवानिवृत्त कर्मी : श्रीमती अनु गुप्ता
Ahmedabad. इंडियन रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, भावनगर मंडल, गांधीग्राम शाखा, अहमदाबाद द्वारा रेलवे पेंशनरों की मासिक बैठक दिनांक 1/4/2023 को वस्त्रापुर लेक पर आयोजित की गई. जिसमें मुख्य अतिथि मंडल रेलवे अस्पताल के डॉक्टर विजय देसाई व केन्द्रीयकृत पेंशन भुगतान केंद्र गांधीनगर से एजीएम श्रीमती अनु गुप्ता, विशेष अतिथि रेलवे JC बैंक डायरेक्टर संजय सूर्यबली व गायक-संगीतकार जयकर भोजक उपस्थित रहे.
बैठक में 75 वर्ष से अधिक आयु के 20 पेंशनभोगियों को मोमेंटो देकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें जयकर भोजक, उनकी सुपुत्री भैरवी बेन, हिमाली दवे, आशीष पटेल, निकिताबेन, प्रदीप शर्मा ने संगीत प्रदान किया और 95 वर्ष तक के सभी वरिष्ठ नागरिकों को नृत्य के लिए प्रोत्साहित किया.
श्रीमती अनु गुप्ता ने पेंशन को लेकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा करने की जानकारी दी. डॉ. विजय देसाई ने कहा कि वे और साबरमती रेलवे हॉस्पिटल 24×7 उनकी सेवा में है. संजय सूर्यबली ने पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम की प्रशंसा की.
एसोसिएशन के सचिव अनिलभाई अरोड़ा और उनकी टीम ने सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उन्हें जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया व उनके परिवार को शीघ्र पेंशन दिलाना, समाज सेवा करना, पेंशन भुगतान आदेश में त्रुटि को दूर करना, अविवाहित बेटियां और विधवा बेटियां को कानूनी रूप से देय होने पर पेंशन दिलवाना, जैसे कार्यों में हमेशा मदद करने का भरोसा दिलाया.
92 वर्षीय पेंशनभोगी खांडूजा का जन्मदिन भी मनाया गया. समारोह में शामिल सभी वरिष्ठ नागरिक पेंशनभोगी व आनंदित दिखे. इंडियन रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव अनिल भाई अरोड़ा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम अनवरत जारी रहेंगे .