- महिला कर्मचारियों के समर्पण, ईमानदारी और कड़ी मेहनत का प्रतिफल है यह सम्मान : शरवर हाशमी
KHARAGPUR : दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर मंडल द्वारा बुधवार 15 मार्च 2023 को स्थानीय रेलवे सिस्टम टेक्निकल स्कूल, प्रेक्षागृह खड़गपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्वो की अध्यक्ष शरवर हाशमी मौजूद थीं. इस अवसर पर डीआरएम एमएस हाशमी, सीनियर डीसीएम राजेश कुमार, सीनियर डीपीओ राजा, सीनियर डीओएम सचेंद्र वर्मा समेत विभिन्न विभागों की महिला कर्मचारी सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे.
समारोह में खड़गपुर मंडल की 18 महिला कर्मचारियों को उनके संबंधित कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी और हावड़ा की टीटीई रुखशाना खातून को मुख्य वक्ता के रूप में बुलाया गया था. वह इंटर रेलवे गोल्ड मेडलिस्ट हैं और एशियाई खेलों जैसे मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करती हैं. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में अपने सामने आने वाली कठिनाइयों, अपनी सफलता की कहानी को साझा किया और हमेशा उनका समर्थन करने के लिए रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया.
सर्वो की अध्यक्ष शरवर हाशमी ने पूरे खड़गपुर मंडल में सेवारत 2600 महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने पुरस्कार विजेताओं की उनके समर्पण, ईमानदारी और कड़ी मेहनत के लिए प्रशंसा भी की. डीआरएम एम.एस. हाशमी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 थीम – “डिजिटऑल: इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वेलिटी” का उल्लेख किया और “इक्विटी को गले लगाओ” अभियान के महत्व को समझाया. उन्होंने अपनी महिला कर्मचारियों के लाभ के लिए मंडल द्वारा की गई विभिन्न पहलों के बारे में भी बताया.