- चक्रधरपुर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएसन का 16वां बीजेएम आयोजित
- संगठन बड़ा होता है, बिना पद लिये भी संगठन हित में काम किया जा सकता है : एमएन प्रसाद
CHAKRADHARPUR : चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएसन AILRSA के 16वां बीजेएम में पुरानी पेंशन के लिए रेलकर्मियों को संगठित होकर लड़ने का आह्वान किया गया. AILRSA के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएन प्रसाद ने कहा कि श्रमिकों पर अत्याचार पर चुप नहीं रहा जा सकता. संगठन में नई कमेटी में मतभेद नहीं हो. पद बड़ा नहीं होता है, संगठन बड़ा होता है. बिना पद लिये भी संगठन हित में काम किया जा सकता है.
AILRSA के अधिवेशन में मेंस यूनियन को-आर्डिनेटर व अन्य
नयी परिस्थितियों में सरकारी व्यवस्था से लड़ने के लिए रेलकर्मियों को एकजुट और संगठित होने कीबात उन्होंने कही. कहा कि संगठन ने सोशल स्टेटस, वित्त स्थिति व कर्मचारी वर्ग को एक मंच पर लाने का काम किया है. न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन के लिए मिलकर लड़ाई लड़नी होगी. केएम प्रसाद ने कहा कि सरकार गुजरात चुनाव में बोल रही थी, पुरानी पेंशन स्कीम लेकर आएंगे. जब चुनाव खत्म हो गया, तो वित्त मंत्री कह रहे हैं कि ऐसा कोई विचार नहीं है. प्रधानमंत्री कहते है रेलवे का निजीकरण नहीं होगा जबकि लगातार स्टेशनों पर व्यवस्था का प्राइवेटाइजेशन किया जा रहा है. यह अच्छी स्थिति नहीं है.
AILRSA के अधिवेशन में उपस्थित अतिथि
अधिवेशन में रेलवे मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह ने कहा कि रेलकर्मियों के हित में दूसरे संगठनों के साथ मिलकर निजिकरण के खिलाफ और ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी. यूनियन रनिंग स्टॉफ के लिए हमेशा आगे बढ़कर खड़ा रहेगा. वे खुद एक रनिंग स्टाफ है इसलिए वे रनिंग की चुनौतियों को समझते हैं. अधिवेशन में जोनल अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, महासचिव एसपी सिंह, केंद्रीय सहायक महामंत्री पारस कुमार, महादेव भट्टाचार्य, केंद्रीय संगठन महासचिव गौतम गोस्वामी, पीके बोस, मुकेश सिंह, एसके गिरि, आरके निराला आदि उपस्थित थे. अधिवेशन में राउरकेला, बंडामुडा, टाटा, गुरुमहासिनी, राँची, आद्रा, खङ्गपुर रेल मंडल से बड़ी संख्या में रेलकर्मी परिवार के साथ उपस्थित थे.
AILRSA के अधिवेशन में उपस्थिति प्रतिनिधि