रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
मध्य रेलवे गणपति महोत्सव को लेकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस / लोकमान्य तिलक टर्मिनस और सावंतवाड़ी रोड / कुडाल / रत्नागिरि के बीच कुछ 162 विशेष ट्रेनें चलायेगा. सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी. यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. हर स्पेशल ट्रेन में 13 स्लीपर क्लास, 6 सेकंड क्लास सीटिंग आरक्षित, एक एसी -2 टीयर, चार एसी -3 टीयर कोच होंगे. स्पेशल ट्रेनों के लिए आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irbc.co.in से आरक्षण 15 अगस्त से ले सकेंगे.
1. सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी स्पेशल (16 फेरा)
01101 विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 23.05 बजे प्रतिदिन 15.8.2020 से 22.8.2020 बजे और अगले दिन 09.30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.
01102 स्पेशल सावंतवाड़ी रोड से प्रतिदिन सुबह 10.10 बजे 16.8.2020 से 23.8.2020 तक जाएगी और उसी दिन 21.40 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव : दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिलपुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल।
2. एलटीटी-कुडाल-एलटीटी स्पेशल (16 फेरा)
01103 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रतिदिन 15.50.2020 से 22.8.2020 तक 23.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.30 बजे कुडाल पहुंचेगी.
01104 विशेष कुंडल 16.00.2020 से 23.8.2020 तक प्रतिदिन 12.00 बजे चलेगी और उसी दिन 23.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव : ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिलपुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगाँव रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग.
3. सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी स्पेशल (16 फेरा)
01105 स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रतिदिन 22.00 बजे 15.8.2020 से 22.8.2020 तक और अगले दिन 08.10 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.
01106 स्पेशल सावंतवाड़ी रोड से प्रतिदिन 16.50.2020 से 23.8.2020 पर 08.50 बजे चलकर उसी दिन 20.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव : दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिलपुन, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल.
4. एलटीटी-रत्नागिरी-एलटीटी स्पेशल (16 फेरा)
01107 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20.30 बजे प्रतिदिन 15.8.2020 से 22.8.2020 बजे और अगले दिन 04.00 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी.
01108 विशेष रत्नागिरि से 16..2020 से 23.8.2020 तक दैनिक 06.30 बजे और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से उसी दिन 14.20 बजे पहुंचेगी.
ठहराव : ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिलपुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड,
5. सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी स्पेशल (24 फेरा)
01109 स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 25.10.2020 से 5.9.2020 तक प्रतिदिन 07.10 बजे और उसी दिन 19.15 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.
01110 स्पेशल सावंतवाड़ी रोड से 20.35 बजे रोजाना 25.8.2020 से 5.9.2020 पर रवाना होगी और अगले दिन 06.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव : दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिलपुन, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल।
6. सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी स्पेशल (24 फेरा)
01111 स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 05.50 बजे रोजाना 25.8.2020 से 5.9.2020 पर और सावंतवाड़ी रोड पर 16.15 बजे उसी दिन पहुंचेगी.
01112 स्पेशल सावंतवाड़ी रोड से 18.15 बजे 25.8.2020 से दैनिक 5.9.2020 पर चलेगी और अगले दिन 05.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव : दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिलपुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल.
7. एलटीटी-सावंतवाड़ी रोड-एलटीटी स्पेशल (26 फेरा)
01113 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.30 बजे प्रतिदिन 24.8.2020 से 5.9.2020 बजे और उसी दिन 15.50 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.
01114 स्पेशल सावंतवाड़ी रोड से 17.30 बजे रोजाना 24.8.2020 से 5.9.2020 पर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अगले दिन 06.15 बजे प्रस्थान करेगी.
ठहराव : ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिलपुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल.
8. एलटीटी-रत्नागिरी-एलटीटी विशेष (24 फेरे)
01115 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25.5.20 बजे रोजाना 25.8.2020 से 5.9.2020 पर और रत्नागिरी से उसी दिन 19.00 बजे प्रस्थान करेगी.
01116 स्पेशल रत्नागिरी से 20.30 बजे रोजाना 25.8.2020 से 5.9.2020 पर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अगले दिन 04.15 बजे प्रस्थान करेगी.
ठहराव : ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिलपुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड.
पांच अतिरिक्त किराया स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी
इसके अलावा पश्चिम रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की गयी है. इनमें पांच विशेष ट्रेनें 20 फेरा पूरा करेंगी. इनमें 2 मुंबई सेंट्रल से सावंतवाड़ी रोड, 2 बांद्रा टर्मिनस से सावंतवाड़ी रोड और एक बांद्रा से विशेष किराया पर कुदाल को टर्मिनस तक चलेगी. इन ट्रेनों के लिए आरक्षण 16 अगस्त से मिलने लगेगा.
1. 09001/09002 मुंबई सेंट्रल – सावंतवाड़ी रोड (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराया [4 फेरा]
09001 मुंबई सेंट्रल – सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक स्पेशल बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 19 और 26 अगस्त, 2020 को चलेगी. वापसी में 09002 सावंतवाड़ी रोड – मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल गुरुवार को 13.40 बजे चलेगी. यह ट्रेन 20 अगस्त 27 अगस्त, 2020 को चलेगी. यह ट्रेन बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडंवाली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग में रुकेगी. ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास और पैंट्री कार कोच होंगे.
2. 09007/09008 मुंबई सेंट्रल – सावंतवाड़ी रोड (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराया [4 फेरा ]
09007 मुंबई सेंट्रल – सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 17 और 24 अगस्त, 2020 को चलेगी. वापसी में 09008 सावंतवाड़ी रोड – मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल मंगलवार को 13.40 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 18 अगस्त 25 अगस्त, 2020 को चलेगी. यह ट्रेन बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडंवाली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग में रुकेगी. ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास और पैंट्री कार कोच होंगे.
3. 09009/09010 बांद्रा टर्मिनस – सावंतवाड़ी रोड (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराया (4 फेरा)
09009 बांद्रा टर्मिनस – सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार को 23.45 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी. यह ट्रेन 18 और 25 अगस्त, 2020 को चलेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09010 सावंतवाड़ी रोड – बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को 13.40 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 19 अगस्त 26 अगस्त, 2020 को चलेगी. यह ट्रेन बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग में रुकेगी. दोनों दिशाओं में कुदाल स्टेशन। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास और पैंट्री कार कोच होंगे.
4. 09011/09012 बांद्रा टर्मिनस – सावंतवाड़ी रोड (साप्ताहिक) विशेष किराया पर एसी स्पेशल ट्रेन [4फेरा]
09011 बांद्रा टर्मिनस – सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 23.45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 23 और 30 अगस्त, 2020 को चलेगी. यह ट्रेन बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग में रुकेगी. दोनों दिशाओं में कुदाल स्टेशन। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और एसी सेकंड क्लास चेयर कार कोच होंगे.
5. ट्रेन नंबर 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस – कुडल (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराया
09061 बांद्रा टर्मिनस – कुडल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 15.00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 20 और 27 अगस्त, 2020 को चलेगी
सभार : रेलपोस्ट