- स्वैच्छिक रक्तदान ही बेहतर, लोग आगे बढ़कर करें रक्तदान : रविशंकर
जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधपुर रेलमंडल अंतर्गत टाटानगर से सेवानिवृत रेलवे लोको पायलट व रेलवे को-ऑपरेटिब सोसायटी, बड़ौदा घाट के पूर्व सदस्य बीडी मंडल की चौथी पुण्यतिथि पर 15 अगस्त को आयोजित शिविर में 100 यूनिट रक्तदान हुआ. बागबेड़ा रेलवे को-ऑपरेटिव सोसायटी के सहकारिता भवन में आयोजित शिविर में स्थानीय युवकों व पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कोरोना के संक्रमण काल में रक्तदान को लेकर समिति की ओर जागरूकता का असर रहा कि बड़ी संख्या में लोग स्वयं यहां पहुंचे और रक्तदान किया.
रक्तदान शिविर में अतिथियों ने स्वर्गीय बीडी मंडल को श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह उनकी विचारधारा का असर है कि आज बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के पुनीत कार्य में सहभागी बन रहे हैं. यह रक्त कई जिंदगियों को बचाने के काम आयेगा.
रक्तदान शिविर में पहुंचे जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और पोटका विधायक संजीव सरदार से रक्तदाताओं को हौसला बढ़ाया और कोरोना काल में रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया. स्थानीय जिला पार्षद किशोर यादव और कांग्रेसी नेता अरुण यादव ने स्वर्गीय बीडी मंडल को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी विचारधारा का असर है कि आज बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के पुनीत कार्य में सहभागी बन रहे हैं. यह रक्त कई जिंदगियों को बचाने के काम आयेगा.
स्व. बीडी मंडल के पुत्र अरुण कुमार ने रक्तदाताओं को आभार जताया और कहा कि यह सामूहिक सहभागिता का परिणाम है कि लगातार चौथी बार रक्तदान शिविर का आयोजन बेहतर तरीके से किया जा सका और इसका लाभ हर जरूरतमंदों को मिल सकेगा. अरुण कुमार ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले एचडीएफसी बैंक, वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन समेत सहयोगियों का आभार जताया. इस मौके पर 75 बार रक्तदान कर चुके रविशंकर ने सहयोगियों के बीच अनुभवों को रखा और बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान ही बेहतर विकल्प है.