Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

रेलवे सुरक्षा के जवानों के लिए बनेंगे 100 बैरक

यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी से समन्वय बनायेंगे आरपीएफ जवान
  • रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने सभी जोन को स्थान की पहचान कर बैरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश 
  • पहले चरण में 10 बैरक बनाये जायेंगे, कोलकाता व दानापुर में भी बनेंगे नये बैरक 

नई दिल्ली. रेलवे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जवानों के लिए रेलवे बोर्ड 100 नये बैरक का निर्माण कराने पर सहमत हो गया है. सभी बैरक का निर्माण प्रमुख स्थानों पर किया जायेगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी और आरपीएफ के महानिदेशक धर्मेंद्र कुमार के बीच यात्रियों और रेल संपत्तियों की सुरक्षा और सुरक्षा मुद्दों को लेकर आयोजित बैठक में यह सहमति बनी.

रेलवे सुरक्षा के जवानों के लिए बनेंगे 100 बैरकरेलवे सुरक्षा के जवानों के लिए बनेंगे 100 बैरकडीजी धमेंद्र कुमार ने आरपीएफ बैरकों की अनुपलब्धता के बारे में रेलवे बोर्ड चेयरमैन का अवगत कराते हुए रेलवे के सुरक्षित और बेहतर संचालन के लिए उनकी जरूरत बतायी. उन्होंने बैरकों को प्राथमिकता पर बनाया जाने का अनुरोध भी किया. इसके बाद लोहानी ने क्षेत्रीय रेलवे को स्थानों की पहचान करने और बैरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। आरपीएफ की ओर से 100 अतिरिक्त बैरकों की आवश्यकता डीजी ने बतायी थी. हालांकि पहले चरण में 10 स्थानों को सूचीबद्ध किया गया जहां बैरक का निर्माण कराया जायेगा.

वर्तमान में आरपीएफ और आरपीएसएफ कर्मियों की आवासीय सुविधाओं के लिए देश में 744 बैरक हैं जबकि रेलवे नेटवर्क में आरपीएफ के 740 पद और 527 चौकियां हैं. बैरकों को आमतौर पर रेलवे स्टेशनों के पास आसानी से पहुंच के लिए बनाया जाता है. पहले चरण में बनाये जाने वाले 10 बैरकों में पश्चिम बंगाल की नई जलपाईगुड़ी और कोलकाता टर्मिनल में सियालदाह, दिल्ली के किशनगंज, छत्तीसगढ़ में रायपुर और ओडिशा के रायगढ़ में एक स्टेशन के पास एक परिसर शामिल है. दानापुर में दो बैरल होंगे, एक महिला कर्मियों के लिए, और असम में लुमडिंग होगी. रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने सुरक्षा कर्मियों के लिए पेयजल, शौचालय और वाहन जैसे बुनियादी सुविधाएं, उनके बैरकों और काम दोनों में सुधार की जानी के निर्देश दिया है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे यूनियन चुनाव में OPS नहीं बन सका मुद्दा, UPS पर सहमति जताने वाले संगठन फिर से सत्ता पर काबिज  KOLKATTA/NEW DELHI. रेलवे ट्रेड...

रेलवे जोन / बोर्ड

हाईटेक रेल-कम-रोड निरीक्षण वाहन और अत्याधुनिक रेलवे ट्रैक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम को अश्विनी वैष्णव ने देखा  कहा – अगले पांच वर्षों में सभी रेल...

न्यूज हंट

ROURKELA. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के राउरकेला स्थित कलुंगा रेल फाटक के पास मंगलवार 17 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक भीषण रेल...