बिलासपुर. रेलवे से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कमर कस ली गई है। सूचना के लिए सतर्कता हेल्पलाइन नंबर 155210 जारी किया गया है। इसके अलावा ई मेल एड्रेस व ट्विटर से भी शिकायत की जा सकती है। इन्हीं की जानकारी हर एक यात्री तक पहुंचने के लिए रेलवे ने स्टीकर तैयार किया है। इससे दिनभर हर ट्रेन व स्टेशनों में लगाए गए। इस नंबर का व्यापार प्रचार- प्रसार करने के लिए 10 दिन तक लगातार अभियान चलेगा।
पहले रेलवे में हर तरह की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। भ्रष्टाचार जैसी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए कोई नंबर नहीं था। इस हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। यात्रियों से अपील भी की जा रही है कि अनैतिक व्यवहार, अनुचित मांग व भ्रष्टाचार के विरुद्घ शिकायत दर्ज कर रेलवे को भ्रष्टाचार मुक्त करने में सहयोग करें। इस के अलावा संयुक्त टीमों ने 72 घंटे की विशेष जांच भी की। इस दौरानसभी बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, केटरिंग स्टाल, पार्किंग, गुड्स शेड, साइडिंग, पार्सल ऑफिस एवं पेंट्रीकार की जांच की गई। इस दौरान थोक में खामियां भी मिलीं। हालांकि अभी इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार नहीं की गई। सोमवार को रिपोर्ट जोन मुख्यालय को सौंपी जाएगी। चांपा एवं कोरबा स्टेशनों में मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनोज शाह, सतर्कता निरीक्षक एवं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के संयुक्त टीमों द्वारा इन स्टेशनों के वाणिज्यिक गतिविधियों का व्यापक निरीक्षण किया गया। यहां तत्काल टिकटिंग के दौरान पीआरएस कार्यालय, टिकट बुकिंग और पूछताछ काउंटर एवं केटरिंग स्टाल की विशेष जांच की गई। सीआईसी लाइन सेक्शन के अनूपपुर, शहडोल, मनेंद्रगढ एवं बिजुरी स्टेशनों में सहायक वाणिज्य प्रबंधक केसी स्वाइन ने व्यवस्था परखी।