इलाहाबाद. होली पर्व को देखते हुए रेल प्रशासन ने सोमवार ट्रेनों में छापेमारी अभियान चलाया. इसमें ऐसे लाेगों को चिह्नित किया गया जो बिना टिकट लिए ट्रेनों में यात्रा कर रहे थे, बिना बुकिंग के लगेज ले जा रहे यात्रियों को पकड़ा गया. ऐसे यात्रियों से रेलवे ने एक दिन में 1.62 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला. अभियान प्रयागराज के साथ साथ कानपुर में चलाया गया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह के निर्देशन में गाड़ी संख्या 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस एवं 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को चेक किया.
छापेमारी के दौरा 228 लोग बिना टिकट यात्रा करते पाए गए. प्रयागराज से कानपुर के मध्य यह अभियान चलाया चलाया गया. मध्य सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार की अगुवाई में सघन अभियान चलाया गया. जब ट्रेनों में छापेमारी की प्रक्रिया शुरू हुई तो बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री इधर-उधर भागने लगे. ट्रेनों में यात्रियों में खलबली मच गई. छापेमारी टीम ने जुर्माना वसूल कर उन्हें आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया. छापेमारी टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे.