रेलकर्मियों की सुविधाओं में हो रही कटौती: डे
बोकारो. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के आद्रा मंडल संयोजक सुब्रतो डे ने कहा कि रेलवे प्रबंधन आए दिन कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती कर रहा है. इसके लिए कर्मचारियों को एकजुट होने की जरूरत है. कर्मचारियों की एकजुटता के सामने रेल प्रबंधन को झुकना ही पड़ेगा. वे रेलवे स्टेशन के समीप कल्याण मंडप के सभागार में मेंस कांग्रेस सामान्य इकाई की मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. संबोधित करते हुए डे ने कहा कि केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग के नाम रेलवे कर्मचारियों को बरगलाने का काम किया है. पहले प्रत्येक वर्ष आरआरसी की परीक्षाएं होती थी, लेकिन वर्तमान सरकार की उदासीनता के कारण वर्ष 2014 से ही आरआरसी की परीक्षाएं बंद हैं. जबकि सरकार ने उस समय प्रत्येक एक साल के बाद आरआरसी की परीक्षा लेने की बात कही थी. कर्मचारियों को आएदिन स्वास्थ्य, पानी एवं अन्य सुविधाओं के लिए जुझना पड़ रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने हर समय कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाते रहा है. हर समय कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान भी किया गया है.
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत
मेंस कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मंडल संयोजक सुबर्तो डे ने माला पहनाकर स्वागत किया. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष स्टेशन प्रबंधक पीके सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष बीडी मंडल, उपाध्यक्ष बीडी मडल, गौरी शंकर, सचिव राजन कुमार उपाध्याय, सहायक सचिव संरोज कुमार, संजय कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, दीपक कुमार महतो, संगठन सचिव नन्हें कुमार दुबे, मो इजराइल व खजानची अखिलेश कुमार सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया. मंडल उप संयोजक रवींद्रनाथ चटर्जी, आद्रा शाखा सचिव अमर सिंह, बी, सेजर, बोकारो शाखा सचिव राजन उपाध्याय, भोजूडीह शाखा सचिव अमृत कुमार सिंह, महुदा शाखा सचिव सोमनाथ अगस्ती समेत कई स्टेशनों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
साभार हिन्दुस्तान