- स्टेशन मास्टर दीप सिंह को निलंबित कर दिया है
मुरादाबाद. नार्दन रेलवे के मुरादाबाद मंडल में जम्मू-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित मुरशदपुर स्टेशन का स्टेशन मास्टर डयूटी पर बीती रात शराब पीकर सो गया. ट्रेन का सिग्नल क्लीयर नहीं मिलने के कारण कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयी. स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है. मुरशदपुर नजीबाबाद से 10 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां दीप सिंह डयूटी पर थे.
स्टेशन मास्टर दीप सिंह रात के समय स्टेशन पर ही शराब पी और नशे में वहीं बेंच पर सो गये. 10.42 बजे देहरादूर-वाराणसी एक्सप्रेस नजीबाबाद स्टेशन पहुंची. 10.30 बजे ट्रेन केा सिग्नल देने के लिए नजीबाबाद स्टेशन मास्टर से मुरशदपुर स्टेशन मास्टर से संपर्क किया तो कोई जबाव नहीं मिला. बार-बार प्रयास के बाद भी जबाव नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका से ट्रेनों को रेाक दिया गया. इसकी सूचना मुरादाबाद कंट्रोल को दी गयी. कंट्रोल के निर्देश पर स्टेशन मास्टर वीपी शुक्ला मुरशदपुर पहुंचे तो स्टेशन मास्टर दीप सिंह को नशे में सोता पाया. वीपी शुक्ला ने लाइन क्लियर होने की सूचना दी और तब ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया. इस दौरान करीब एक घंटे तक कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. पंजाब मेल नगीना में तो हरिद्वार इलाहाबाद एक्सप्रेस फजलपुर में खड़ी रही.