- जोन में पहली बार किसी महिला अधिकारी को मिली यह जिम्मेदारी
कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे की मुख्य वाणिज्य प्रबंधन (प्रिसिंपल) श्रीमती जया वर्मा सिन्हा को उसी जोन का प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर बनाया गया है. यह पद जोन में पहली बार किसी महिला को मिला है. कार्य क्षमता व कुशलता में हर मोर्च पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड ने इस बार परिचालन विभाग का चीफ बनाया है. तेज तर्रार महिला अधिकारी के रूप में पहचान रखने वाली जया वर्मा सिन्हा ने बुधवार को परिचालन विभाग के प्रमुख का प्रभार संभाला. इससे पूर्व जया वर्मा सिन्हा दक्षिण पूर्व रेलवे में ही मुख्य वाणिज्य प्रबंधक थी. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रा रह चुकीं जया ने सन् 1988 में इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस में सेवा शुरू की. चार वर्षों तक जया भारत, ढाका व बंगलादेश के हाई कमीशन में रेलवे एड्वाइजर के तौर पर कार्य कर चुकीं हैं. वह सियालदह डीआरएम, जया ईस्टर्न रेलवे के सियालदाह डिविजन में डीआरएम के पद पर रह चुकीं हैं. वह दक्षिण पर्व रेलवे में चीफ विजलेंस अधिकारी का भी पद संभाल चुकी हैं.