बिलासपुर. बुधवार, 4 अप्रैल को तीन ट्रैफिक अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी किया गया है. इनमें वर्ष 2005 बैच के अधिकारी व बिलासपुर मंडल के सीनियर डीओएम आशुतोष श्रीवास्तव को नागपुर मंडल को सीनियर डीसीएम बनाया गया है. श्रीवास्तव करीब तीन साल, वर्ष 2012-14 तक, नागपुर मंडल में सीनियर डीओएम और लगभग चार साल, वर्ष 2014-18 तक, बिलासपुर मंडल में सीनियर डीओएम के पद पर रहे है. उसकी जगह वर्ष 2008 बैच के अधिकारी नागपुर मंडल के सीनियर डीओएम सचिन अशोकर शर्मा को बिलासपुर का सीनियर डीओएम बनाया गया है. वहीं वर्ष 2009 बैच के नागपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अरुण सिबल को वहीँ पर सीनियर डीओएम बना दिया गया है.
दिलचस्प है कि तीनों अधिकारियों में से किसी एक ने भी अब तक मुख्यालय का मुंह नहीं देखा है, यानि मुख्यालय में अब तक उनकी पोस्टिंग एक बार भी नहीं हुई है. येन-केन-प्रकरेन तीनों अधिकारी मंडल में ही आसीन रहे हैं.